पीपीई किट बगैर जवान की तैनाती नहीं करें : डीजीपी

 संक्रमित इलाकों में तैनात जवानों को पर्सनल प्रोटक्टिव इक्विप्मेंट (पीपीई) किट दें। उनके लिए सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था करें। किसी भी जवान को बिना किट के इलाके में तैनाती नहीं दी जाए। उनके स्वास्थ्य का भी समय-समय पर परीक्षण कराएं। उनकी व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कोई कमी न हो, इसका ख्याल रखा जाए। यह निर्देश शुक्रवार को डीजीपी विवेक जौहरी ने आईजी और डीआईजी को दिए। डीजीपी कानून व्यवस्था का हाल जानने के लिए इंदौर आए थे। वे सबसे पहले जूनी इंदौर थाने पहुंचे। यहां कर्मचारियों से मुलाकात की। फिर पुलिस लाइन में रहने वाले परिवारों से बात की। इसके बाद छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के टाट पट्‌टी बाखल पहुंचे। यहीं पर डॉक्टरों पर पथराव किया गया था।  


उन्होंने यहांपूरी सुरक्षा व्यवस्था को जांचा और पथराव करने वालों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीजीपी रानीपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने महिला सुरक्षा कर्मियों व डॉक्टरों से चर्चा की। उन्होंने कहा-  हमारे लिए यह चुनौतीभरा समय है। इसलिए हम जिस भी संक्रमित इलाके में ड्यूटी करें। वहां खुद को सुरक्षित रखें। संक्रमण से खुद को बचाते हुए हमें जनता के लिए काम करना है। आप को किसी भी तरह की कोई भी सुविधा या दुविधा हो तो अधिकारियों से कहें, वहीं सोशल डिस्टेंस के साथ खुद को सैनिटाइज करते रहें। गर्म पानी पिएं और खुद के साथ परिवार को भी बचाएं।