भाेजन बांटने में पक्षपात, विराेध किया ताे रहवासी काे पीटा, पार्षद पति सहित तीन पर केस दर्ज





माधव नगर थाना क्षेत्र के किशनपुरा में पार्षद पति एवं पूर्व पार्षद जितेंद्र उर्फ नाना तिलकर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर एक रहवासी व उसके परिवार से मारपीट कर दी। रहवासी का गुनाह इतना था कि उसने पक्षपात पूर्ण भोजन बांटने का विरोध किया था। इसे लेकर कलेक्टर से शिकायत की थी। इसी बात से नाराज होकर तिलकर ने गुरुवार को दो अन्य साथियों के साथ भोजन वितरण के दौरान रहवासी को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



टीआई राकेश मोदी ने बताया किशनपुरा के रहने वाले कुलदीप पिता श्यामलाल की शिकायत पर जितेंद्र उर्फ नाना तिलकर उसके भाई योगेंद्र तिलकर एवं एक अन्य के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। कुलदीप एवं उसके परिवार की एक महिला को भी चोट लगी है, उनकी एमएलसी कराई है। कुलदीप का कहना है कि तिलकर की पत्नी मीना तिलकर पार्षद हैं। इसी कारण लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने वार्ड के गरीब लोगों के बीच उन्हें भोजन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी है। दो-तीन दिनों से पार्षद पति एवं उसके साथी अपने दोस्तों एवं अपनी पार्टी के लोगों को ही भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इसी बात का विरोध किया था तो उन्होंने लात-घूंसे से पीटा। बीच बचाव करने आई महिलाओं से भी मारपीट की।



20 मिनट तक चला वार्ड 39 में हंगामा, ना दूरी बनाई ना कर्फ्यू की परवाह थी
वार्ड 39 के किशनपुरा में गुरुवार को भोजन वितरण के दौरान दोपहर 1 से 1: 30 बजे के बीच 20 मिनट तक हंगामा चला। पार्षद पति तिलकर अपने सहयोगियों के साथ लोगों को भोजन वितरण करने के लिए आए थे। भोजन लेने के लिए एक ही स्थान पर काफी भीड़ जमा हो गई। तिलकर का पूरा ध्यान भोजन वितरण पर था वो लोगों को ये समझाइश भी नहीं दे पाए कि आपस में 1 मीटर दूरी का पालन किया जाए। इसी दौरान कुछ लोगों ने आवाज उठाई कि पार्षद पति के सहयोगी केवल उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को भोजन और फल बांट रहे हैं, लोगों के बीच से आवाज आई कि भाई हमने भी वाेट देकर तुम्हें पार्षद बनाया है। कुछ लोगों द्वारा इस पक्षपातपूर्ण भोजन बांटने का विरोध हुआ तो पार्षद पति तिलकर के सहयोगियों को गुस्सा आ गया। उन्होंने हंगामा कर दिया अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ से भी अपशब्द गाली-गलौज की आवाज आई। यह सुन घरों लोग बाहर आकर तमाशा देखने लगे।


रहवासी और पार्षद के सहयोगी आपस में भिड़ चुके थे नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। गुस्साए पार्षद पति ने विरोध करने वाले व्यक्ति को झूमाझटकी कर दूर पटक दिया इसके बाद उनके सहयोगियों ने मारपीट शुरू कर दी। हालांकि पुलिस हर चौराहे पर तैनात है गली-गली में घूम रही है लेकिन यहां विवाद हुआ तो 15 मिनट बाद पहुंची। एक स्थान पर खड़े होकर भीड़ जमा करने वाले लोगों को तितर बितर किया। पार्षद पति के इस तरह के दुर्व्यवहार से लोगों में आक्रोश बढ़ा वे लॉक डाउन की परवाह किए बगैर माधव नगर थाने पहुंचे, घेराव कर दिया। पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है, महामारी फैलाने की वजह भीड़ एकत्रित करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।