भाेजन बांटने में पक्षपात, विराेध किया ताे रहवासी काे पीटा, पार्षद पति सहित तीन पर केस दर्ज
माधव नगर थाना क्षेत्र के किशनपुरा में पार्षद पति एवं पूर्व पार्षद जितेंद्र उर्फ नाना तिलकर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर एक रहवासी व उसके परिवार से मारपीट कर दी। रहवासी का गुनाह इतना था कि उसने पक्षपात पूर्ण भोजन बांटने का विरोध किया था। इसे लेकर कलेक्टर से शिकायत की थी। इसी बात से नाराज होकर तिलकर न…